IPL 2018 : RR vs Royal Challengers Bangalore, Rahane vs Kohli, Match Preview | वनइंडिया हिंदी

2018-05-18 80

Weakened by the departure of Jos Buttler and Ben Stokes, Rajasthan Royals will have their task cut out when they lock horns with a resurgent Royal Challengers Bangalore. The game at the Sawai Mansingh Stadium is crucial for both RR and RCB, placed fifth and sixth in the table respectively. As the race for playoffs heats up, five teams are in with a chance to make the cut. Chennai Super Kings and Sunrisers Hyderabad are already through to the playoffs, leaving RR, RCB, Kings XI Punjab, Mumbai Indians and Kolkata Knight Riders to fight for the remaining two places.


आईपीएल 11 का 53वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच शनिवार को शाम 4 बजे से जयपुर से सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अब तक 13-13 मैच खेले हैं जिसमें दोनों को ही 6-6 मैचों में जीत हासिल हुई है जबकि 7-7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि रनरेट के आधार पर आरसीबी पांचवे नंबर पर तो वहीं राजस्थान की टीम छठे स्थान पर है। दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला करो या मरो का है। अब जबकि पांच टीमों के बीच प्लेऑफ के दो स्थानों के लिये मुकाबला कड़ा हो गया है तब ये दोनों टीमें जीत दर्ज करने के अलावा अपने रन रेट में सुधार करने की कोशिश करेंगी।